झाड़ली में जल गुणवत्ता पर संकट 706 पीपीएम टोटल’
–टीडीएस की मात्रा मिली खतरे के निशान पर
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना विकास खंड के गांव झाड़ली में जल गुणवत्ता को लेकर सवाल उठने लगे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सप्लाई हो रहे पानी का हाल ही में परीक्षण कराया गया था जिसमें टोटल डिसॉल्वड सॉलिड्स का स्तर 706 पीपीएम पाया गया, जबकि सुरक्षित मानक सीमा केवल 300 पीपीएम आंकी गई है। यह पेयजल स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है।
ग्रामीण कुणाल मावता व अन्य ने जल स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से जल आपूर्ति व्यवस्था में तकनीकी सुधारों को लागू करके सुरक्षित और नियमित जल आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है।