बेजुबान परिदों के लिए गावों में रखे पानी के सकोरे
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | दिनोंदिन बढती जा रही गर्मी को देखते हुए कुछ सामजिक संगठनों व ग्रामीणों की ओर से बेजुबान परिदों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था की गई है। जिससे आमजन प्रेरणा ले रहे हैं। गुढा गांव में पक्षियों के लिए सकोरे रखे गए हैं वहीं भोजावास,कोका, धनौंदा,खेडी व कनीना में भी जानवरों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था की गई है। कनीना के 132 केवी पावर ग्रिड सब स्टेशन में कार्यरत जेई रामरतन शर्मा ने बताया कि उनकी ओर से बिजली घर प्रांगण में पानी के सकोरे रखे गए हैं जबकि पेड पर दाना डालने का मचान बनाया गया है। गुढा गांव में दादा छाजुवीर आश्रम, भोजावास में गौशाला प्रांगण, कोका के कुडी आश्रम,खेडी के बाबा लालगिरी आश्रम तथा धनौंदा के मंहत कृष्णानंद आश्रम में भी परिदों के लिए दाना-पानी का इंतजाम किया गया है। जानवरों की जान बचाने की दिशा में किए गए इन प्रयासों से आमजन भी प्रेरणा ले रहे हैं।