वार्ड-42 के उम्मीदवार दीपक यादव ने लिया मतदान का फीडबैक

0

समाचार गेट/संजय शर्मा

फरीदाबाद। पिछले लगभग एक महीनें से धूधांधार प्रचार में लगे वार्ड-42 के उम्मीदवार दीपक यादव ने मतदान शांतिपूर्ण संपन्न होने के उपलक्ष्य में सेक्टर-2 स्थित अपने कार्यालय पर अपने वार्ड के समाजसेवियों, एवं बुद्धजीवियों और अपने आस-पास के स्थानीय लोगों और कार्यकताओं संग बैठकर मतदान का पूरा फीडबैक लिया। इस अवसर पर लोगों ने कहा कि शहर के अन्य वार्डो में मतदान कम देखने को मिला लेकिन हमारे वार्ड के मतदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। 

वहां मौजुद वार्ड 42 के मतदाताओं का कहना था कि उन्होंने लोकतंत्र के इस महापर्व में ना केवल बढ़ चढक़र भाग लिया अपितु अपना कीमती वोट विकास कार्यों के लिए दीपक यादव को पार्षद बनाने के लिए दिया। उन्होनें कहा कि प्रशासन और पुलिस ने भी चुनाव को शांतिपूर्ण बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी और मतदाताओं ने निर्भिक होकर अपना वोट डाला। दीपक यादव ने कार्यकताओं से बूथ वाईस चर्चा की और पूछा की हम किस किस बूथ पर मजबूत स्थिति में है और कहां से हम ज्यादा अंतर से जीत रहे है। कार्यकताओं ने बताया कि मतदाताओं ने पूर्व पार्षद राव राम कुमार की अगुवाई में और आपके द्वारा पिछले कार्यकाल में वार्ड में कराए गए विकास कार्यो को देखकर ही वोट दी है ऐसा हमारा मानना है। लोगों का तो यहां तक कहना था कि दीपक यादव को हमने भारी वोटों से जिताने की कोशिश की है, क्योकि वही हमारे सुख दुख के साथी हैं। पूर्व पार्षद दीपक यादव ने कहा कि अब नजर 12 मार्च को आने वाले नतीजों पर रहेगी जब जनता का फैसला आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *