वार्ड 40 पार्षद पवन यादव ने की जे.ई. के साथ मीटिंग

City24news/ब्यूरो
बल्लभगढ। वार्ड न 40 से पार्षद पवन यादव ने हॉर्टिकल्चर जेई के साथ मीटिंग की जिसमें सैक्टर 3, 36 गज, समेत वार्ड के सभी पार्कों के रखरखाव, सफाई और सौंदर्यीकरण बच्चों के झूलों की मरम्मत, बुजुर्गों के लिए ओपन जीम, कार्य को लेकर चर्चा की। इस अवसर पर पार्षद पवन यादव ने कहा कि यह पहल क्षेत्रवासियों के लिए स्वच्छ, सुरक्षित और आकर्षक सार्वजनिक स्थल सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।