वक्फ़ संशोधन बिल से आएगी पारदर्शिता, ग़रीब मुसलमानों तक वक़्फ़ जायदादों का फायदा पहुंचेगा: ज़ाकिर हुसैन

0

-हरियाणा वक्फ़ बोर्ड पहले से ही नियमों से पारदर्शिता से कार्य कर रहा है: ज़ाकिर हुसैन
-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ज़रूरतमंद मुसलमानों को वक़्फ़ जायदादों से होने वाली आय से लाभ पहुँचाने के लिए लाया गया है वक्फ़ संशोधन बिल: ज़ाकिर हुसैन 

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के प्रशासक चौधरी ज़ाकिर हुसैन पूर्व विधायक ने अंबाला छावनी स्थित हरियाणा वक्फ़ बोर्ड मुख्यालय पर मोदी सरकार द्वारा लाए गए वक्फ़ संशोधन बिल को वक्फ़ बोर्ड के हित में बताया है। इस बिल से पारदर्शिता आएगी तथा गरीबों तक इसका फायदा पहुंचेगा तथा पूंजीपतियों के नाजायज़ क़ब्ज़े से वक्फ़ जमीन को छुटकारा मिलेगा। हरियाणा वक्फ़ बोर्ड पहले से ही वक्फ़ संशोधन बिल के नियमों पर ही कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा यह बिल वक्फ़ बोर्ड के विकास, भलाई के लिए साबित होगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार द्वारा मुसलमानों को विकास की जीवनरेखा व उनकी भलाई के लिए वक्फ़ संशोधन बिल लाया गया है।विपक्ष द्वारा फैलाया गया भ्रम कि केंद्र सरकार वक़्फ़ बोर्डों को ख़त्म करके वक़्फ़ ज़ायदादों को हड़पना चाहती है भी कोरा झूठ साबित हुआ है !

ज़ाकिर हुसैन ने कहा कि विपक्ष द्वारा वक्फ़ संशोधन बिल को मुसलमानों के खिलाफ बताने का झूठा भ्रम फैलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 

   उन्होंने कहा कि 2013 में तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने सैक्टर 23, गुरूग्राम स्थित पालम विहार में वक़्फ़ बोर्ड की ढाई एकड़ में बनी सैंकड़ों साल पुरानी ईदगाह को बुलडोज़र चला कर तोड़ दिया तथा मुसलमानों से छीनकर अंसल बिल्डर को देने का काम किया था जिसका ज़बरदस्त विरोध प्रदर्शन हुआ था और उनके नेतृत्व में कई बार प्रतिनिधिमंडल तत्कालीन कांग्रेस मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से उनके दिल्ली निवास पर मिला था जिसमें आफताब अहमद विधायक,स्व: चौo जलेब खाँ पूर्व विधायक व मौहम्मद इलियास विधायक भी थे लेकिन वक़्फ़ बोर्ड एवं मुसलमानों की एक ना सुनी गई और सैंकड़ों करोड़ की ईदगाह भू-माफियाओं को दे दी गई ! ये एक ज्वलंत उदारहण है कांग्रेस द्वारा वक़्फ़ बोर्ड की इस्तेमालशुदा सैंकड़ों साल पुरानी ईदगाह पर बुल्डोज़र चला कर भू माफियाओं को देने का !

   ज़ाकिर हुसैन ने कहा कि ऐसे बहुत से उदाहरण हैं की विपक्षी भ्रम और झूठी बातें फैला कर मुसलमानों को गुमराह करते हैं और उनके विकास के लिए भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों में रोड़ा अटकाने का प्रयास करते हैं।

   हुसैन ने कहा कि भाजपा ने हमेशा सबका-साथ, सबका-विकास व सबका-विश्वास के नारे को चरितार्थ करते हुए सभी वर्ग के लोगों को ख्याल किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मुसलमानों के विकास व उनकी भलाई के लिए लगातार विकास योजनाएँ चलाई जा रही हैं। उन्होंने वक्फ़ संशोधन बिल को वक्फ़ बोर्ड के हित में बताते हुए कहा कि हरियाणा वक्फ़ बोर्ड तत्कालीन मुख्यमंत्री व देश के यशस्वी ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व व उनके मार्गदर्शन में लगातार विकास की तरफ अग्रसर हुआ और वर्तमान में यशस्वी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में हरियाणा वक्फ़ बोर्ड पारदर्शिता से काम करके लगातार तरक्की कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *