जल संरक्षण व पेयजल व्यवस्था के संचालन में VWSC निभाए अपनी अहम भूमिका: एसडीएम लक्ष्मी नारायण

जल संरक्षण में ग्राम जल एवं सीवरेज समिति सदस्य अपना योगदान दे।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन के तत्वावधान में दो दिवसीय कार्यशाला खंड विकास एवं पंचायत विभाग के हाल में संपन्न की गई जिसमें मुख्य अतिथि फिरोजपुर झिरका एसडीएम लक्ष्मी नारायण ने उपस्थित होकर सभी सरपंचों का आभार व्यक्त करते हुए सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में और उसको अमलीजामा पहनाने में अपना योगदान दें ताकी लोगों को समय रहते सरकारी सुविधाओं का लाभ मिल सके। वहीं जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की टीम ने एसडीएम साहब को जल जीवन मिशन लिखा हुआ कप, मोमेंटो और संचालन पुस्तिका भेंट की। एसडीएम साहब ने भी समस्त टीम व सभी सरपंचों का आभार जताया।
जिला सलाहकार नरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि खंड फिरोजपुर झिरका में कुल 48 पंचायत है, जिसमें से 24 -24 का दो दिवसीय कार्यशाला में सरपंचों को आमंत्रित किया गया। इस मौके पर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। नरेंद्र भारद्वाज जिला सलाहकार ने सभी सरपंचों को जानकारी देते हुए बताया कि अब गांव में जल संरक्षण की मुहीम की हिस्सा 16 लोगों की विलेज वाटर एंड सीवरेज कमेटी 1 अप्रैल से कार्यरत करेगी। यह कमेटी गांव में लिकेज, व्यर्थ बहने वाला पानी, अवैध कनेक्शनों पर निगरानी करेगी। इस कमेटी में गांव का सरपंच चैयरमेन होगा, संयोजक पंचायत सचिव, पंचायती राज व पब्लिक हेल्थ जेई तकनीकी सहायक के रूप में सहायक होंगे, वहीं सेल्फ हेल्प गुरूप की पढ़ी लिखी महिला जो कम से कम दसवीं पास होगी वो इस कमेटी की मेंबर होने के साथ साथ गांव में जल संरक्षण मुहीम का हिस्सा होगी। महिला के पास गांव में नया कनेक्शन लगाने, अवेध कनेक्शन कटवाने की पावर होगी और सरकार द्वारा समय पर महिला को महेनताना भी दिया जाएगा। उपस्थित सभी सरपंचों ने सरकार की इस योजना का स्वागत किया है।
एसडीएम लक्ष्मी नारायण ने दो दिवसीय कार्यशाला के समापन पर उपस्थित सरपंचों को संबोधित करते हुए कहा की सरकार लोगों की समस्यायों को ध्यान में रखते हुए गांव में सीवरेज लिकेज, व्यर्थ पानी बहाव जैसी जिम्मेदारी सरपंच और 16 सदस्य कमेटी को देने का आदेश कर दिया है,जो 1 अप्रैल से लागू होगी। आगे कहा कि अभी तक लीकेज रोकने के लिए पब्लिक हेल्थ विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को पहुंचने में समय लग जाया करता था, लेकिन सरकार ने इन समस्याओं से निजात दिलाने के लिए कमेटी का गठन किया जा चुका। यह कमेटी समय पर गांव की समस्यायों का हल कराने में अपना पूर्ण योगदान देगी। समय-समय पर एसडीएम साहब भी गांवों का दौरा करते रहेंगे। इस मौके पर जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन के जिला सलाहकार नरेंद्र भारद्वाज, संदीप शर्मा, मौहम्मद जैकम, हरिओम सहित सभी ब्लाक कोर्डिनेटर उपस्थित रहे।