व्रज की होली देश मे सबसे अनोखी होली है लोग व्रज में देश के साथ साथ विदेशों से भी होली देखने और खेलने आते हैं लोग =डाक्टर नवीन रोहिला
आपसी भाईचारे को बढाने एवं समाज में एकता का प्रतीक है होली का पर्व: डा. नवीन रोहिल्ला
समाचार गेट/सचिन भारद्वाज
होडल| होडल विधान सभा क्षेत्र से भावी उम्मीदवार डा.नवीन रोहिल्ला के गोडोता चौक स्थित कार्यालय पर रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिमसें शहर के अलावा आसपास के दर्जनों गावों के पंच,सरपंच,जिला पार्षद,नगर परिषद पार्षदों,गौरक्षकों के अलावा सैंकडों की संख्या में महिला पुरुषों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर विभिन्न कलाकारों द्वारा होली के रसिया,धार्मिक भजन और फाग आदि प्रस्तुत किए गए, जिन पर समारोह में पहुंचे महिला पुरुषों ने जमकर नृत्य किया। समारोह में पहुंचे सभी गणमान्य व्यक्तियों का डा. नवीन रोहिल्ला व एम.एल.रोहिल्ला द्वारा चंदन का टीका व फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इस अवसर पर डा. नवीन रोहिल्ला ने कहा कि होली का त्यौहार आपसी भाईचारे को बढाने एवं समाज में एकता के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। बृज क्षेत्र में होली का पर्व बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इसी परम्परा को निभाते हुए उनके कार्यालय पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने क्षेत्र की जनता से ईको फ्रैंडली होली खेलने और प्राकृतिक रंगों व फूलों से होली का पर्व मनाने का संदेश दिया। कैमिकल युक्त रंगों का प्रयोग ना करें। डा. नवीन रोहिल्ला ने सभी क्षेत्रवासीओं को होली की बधाई दी। समारोह में पं. नवलकिशोर शर्मा,पूर्व पार्षद सत्यवीर,प्रवीन कुमार,राजू पंखीया, नीरज, हेतराम पार्षद, गोविंद, सरपंच शशीबाला,राजबीर,राजेंद्र सिंह,पप्पू नारायण सिंह,गुडडा नम्बरदार,ओमप्रकाश स्वामी,अजय कुमार,रूपेंद्र, ईश्वर ठेकेदार सहित सैंकडों महिला पुरुषों ने हिस्सा लिया।