वीपी गोयल बने सैक्टर-10 आरडब्ल्युए के प्रधान

0

City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद | सैक्टर-10 डीएलएफ आई ब्लॉक की रैजीडेंट वैलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने उद्योगपति वीपी गोयल को निर्विरोध आरडब्ल्युए का प्रधान चुना है। बीती रात आरडब्ल्युए के सदस्यों ने बैठक आयोजित कर यह निर्णय लिया। ब्लॉक के लोगों ने नवनियुक्त प्रधान वीपी गोयल को बधाई दी। इस मौके पर नवनियुक्त प्रधान वीपी गोयल ने सभी सैक्टरवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पूरा प्रयास करेंगे कि क्षेत्र के लोगों की समस्याओ का समाधान समय पर हों। वीपी गोयल ने पुरानी कार्यकारिणी का आभार भी जताया औरे सभी से सहयोग की अपील की। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने वीपी गोयल का स्वागत किया और उनके साथ ब्लॉक की समस्याओं पर चर्चा की। इस मौके पर निवर्तमान प्रधान सुजाता यादव, ऊषा शर्मा, बीडी शर्मा, पूर्व प्रधान वाईएस आजाद, मदन गोयल, संजय मंगला, धनेश तायल, मुकेश यादव, महावीर गोयल, जगमोहन गर्ग, पवन गोयल सहित अनेक सैक्टर के लोग मौजूद रहे।

सफाई, सीवरेज, सौंदर्यकरण होंगे प्राथमिकता

इस मौके पर नवनियुक्त प्रधान वीपी गोयल ने कहा कि वे विश्वास दिलाते हैं कि जिस विश्वास के साथ लोगों ने उन्हें प्रधान चुना है, उस विश्वास पर वे खरा उतरेंगे। क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करवाना, पार्कों का सौंदर्यकरण, सीवरेज समस्या का समाधान, लाइटें व मोबाइल टॉवर व सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित समस्याओं को लेकर वे सदस्यों के साथ बातचीत कर रूपरेखा तैयार कर क्रमबद्ध तरीके से प्राथमिता के आधार पर कार्य करेंगे। वीपी गोयल वरिष्ठ उद्योगपति होने के साथ-साथ आईएमटी इंडस्ट्रीज एसो. के उपाध्यक्ष हैं तथा लंबे समय से वैश्य समाज की कई संस्थाओं से सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज  ईश्वरी विश्वविद्यालय सहित अनेक सामाजिक संस्थाओं में भी वे सक्रिय हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *