पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव के लिए मतदान केंद्र निर्धारित

-खंड के एक सरपंच और छह पंच पदों के लिए 15 जून को होगा मतदान*
City24news/सोनिका सूरा
सिवानी मंडी। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायती राज संस्थाओं के सरपंच और पंच पदों के लिए 15 जून को मतदान करवाया जाएगा। इन पदों के लिए नामांकन प्रकिया भी 24 मई से शुरू होगी। उपचुनाव में मतदान करवाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्रों का निर्धारण कर दिया है।
एसडीएम विजया मलिक ने बताया कि खण्ड सिवानी के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गांव झुपा खुर्द में सरपंच व ढ़ाणी बलहारा के वार्ड नंबर तीन, गुढ़ा के वार्ड नंबर 3 एवं 11, मोतीपुरा के वार्ड नंबर पांच, शेरपुरा के वार्ड नंबर दो व गड़वा-खरकड़ी के वार्ड नंबर आठ में पंचों के रिक्त पदों हेतू उपचुनाव होगा। इनके लिए मतदान 15 जून को सुबह 8 बजे से सांय 6 बजे तक करवाया जाएगा और मतगणना उसी दिन मतदान समाप्ति के तुरंत बाद की जाएगी ।
एसडीएम ने बताया कि चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 24 से 30 मई 2025 तक नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे और 15 जून 2025 को मतदान होगा। मतदान के लिए पंच, सरपंच के उप चुनाव हेतू मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
सिवानी खंड के गांव झुपा खुर्द के वार्ड न. 1 से 7 में सरपंच पद के लिए रा.प्रा.पा. का उत्तरी कक्ष व ढ़ाणी बलहारा के वार्ड नंबर 3 में पंच पद के लिए रा.मा.वि. का, गुढ़ा के वार्ड नंबर 3 एवं 11 में पंच पद के लिए रा.मा.वि. का दक्षिणी कक्ष, मोतीपुरा के वार्ड नंबर 5 में पंच पद के लिए रा.प्रा.पा. का पूर्वी कक्ष, शेरपुरा के वार्ड नंबर 2 में पंच पद के लिए रा.प्रा.पा. व गड़वा-खरकड़ी के वार्ड नंबर 8 में पंच पद के लिए रा.मा.वि. का बाया छोर को मतदान केन्द्र बनाया गया।