अटेली हलके के 215 मतदान केंद्रो पर सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान
सुरक्षा कर्मियों की स्तर्कता के चलते अप्रिय घटना के समाचार नहीं, कनीना में बनाए गए पिंक व सखी बूथ
क्रिटीकल बूथों पर तैनात रहे अतिरिक्त सशत्र सुरक्षा कर्मी
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | विधानसभा चुनाव को लेकर अटेली हलके में शनिवार को माॅकपोल के बाद सुबह 7 बजे मतदान कार्य शुरू हुआ। जो दिन चढने के साथ-साथ गति पकडता गया। सुरंक्षा के कडे बंदोबस्त के चलते दोपहर 12 बजे तक अधिकांश मतदान केंद्रो पर 50 फीसदी मतदान हो गया। इस दौरान कहीं से भी किसी अप्रिय घटना का समाचार नहीं था। राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलके के बूथ नम्बर 57 को पिंक बूथ तथा राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय के बूथ नम्बर 56 को यूथ माॅडल बूथ बनाया गया था। जहां मतदाताओं की कतार लगी हुई थी। बूथ नम्बर 57 पर पीठासीन अधिकारी रेखा यादव के सानिध्य में दोपहर सवा 12 बजे तक 1342 में 502 मत डाले जा चुके थे, जिनमें 86 वर्षीय श्रीराम तथा 67 वर्षीय दिव्यांग महिला अनारो देवी शामिल थी वहीं 56 नम्बर बूथ पर पीओ अरूण कुमार ने बताया कि देापहर तक 1343 में से 498 मतदाताओं द्वारा अपने मत का प्रयोग किया जा चुका था।
बीते समय जिला प्रशासन की ओर से संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्र चिन्हित गए थे उनका नाम बदल कर क्रिटीकल बूथ कर दिया गया है। इसके अलावा जिन मतदान केंद्रो पर राजनेता मतदाताओं को बहकाकर प्रभावित करते हैं ऐसे बूथ को वलनरेबल का दर्जा दिया गया है। अटेली हलके में क्रिटीकल बूथों की संख्या 30 आंकी गई है जबकि वलनरेबल बूथ जीरो है। 30 क्रिटीकल बूथों के बाहर तथा अंदर सशस्त्र सुरक्षा बल के जवान अतिरिक्त रूप से तैनात किए गए थे। अटेली हलके में 215 मतदान केंद्र बनाए गए जिनमें 202154 मतदाता शामिल थे। अटेली हलके स्याणा के बूथ नम्बर एक से लेकर कांटी खेडी के अंतिम बूथ नम्बर 215 तक सभी मतदान केद्रों पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाई हुई थी, दिव्यांग मतदाताओं के लिए गेट पर व्हील चेयर रखी गई थी वहीं मत पर्ची के लिए बीएलओ भी सीट पर जमंे रहे।