नेहरू युवा केंद्र की ओर से मतदान जागरूकता अभियान आयोजित
City24news@अशोक कौशिक
नारनौल। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार व उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में नेहरू युवा केंद्र की ओर से राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला युवा अधिकारी नित्यानंद यादव ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर एमआर लांबा ने की। चुनाव कार्यालय से आए जोगेंद्र कुमार तथा कमलेश ने विद्यार्थियों को मतदान से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाना तथा उन्हें मतदान के महत्त्व से अवगत कराना है। हम किस प्रकार सरकार द्वारा चलाए गए सी विजिल एप का प्रयोग कर सकते हैं और साथ ही स्वीप एक्टिविटी के बारे में भी बताया गया।
जिला युवा अधिकारी नित्यानंद यादव ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान पूरे जिले में ब्लॉक स्तर पर चलाया जाएगा ताकि युवा मतदान के प्रति सजग हो सकें। कार्यक्रम के दौरान नए वोटर कार्ड भी बनाए गए।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉक्टर विक्रम गुप्ता, डॉक्टर हीरा सिंह, डॉक्टर सोमवीर, डॉक्टर बलजीत यादव नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक तरुण व लोकेश सहित कॉलेज विद्यार्थी उपस्थित थे।