मतदान संकल्प के माध्यम से मतदाताओं को वोट डालने के लिए किया जागरूक
City24news/निकिता माधौगढ़िया
रेवाड़ी। जिले में आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में चलाई जा रही स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत गांव सीहा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हरियाणा राज्य स्काउट्स एवं गाइड्स के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता विषय पर विचार गोष्ठी, मतदाता जागरूकता रैली तथा मतदान संकल्प का आयोजन किया गया, जिनकी अध्यक्षता प्राचार्य एवं साहित्यकार सत्यवीर नाहडिय़ा ने की
विचार गोष्ठी में डीओसी अमित कुमार ने कहा कि एक-एक वोट बेहद कीमती होती है, इसका सदुपयोग करके लोकतंत्र को मजबूती प्रदान की जा सकती है। मास्टर ट्रेनर विजेंद्र सिंह तथा महावीर सिंह ने प्रेरक उदाहरण से वोट के महत्व को रेखांकित किया। कैंप के प्रतिनिधियों सुनील कुमार, वीरेंद्र सिंह, पंकज कुमार,अश्वनी कुमार, मनीराम ने अपने विचार रखे। हिंदी अध्यापक शक्ति सिंह के संचालन में आयोजित कि मतदाता जागरूकता में कैंप में भाग ले रहे शताधिक प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों ने मतदाता जागरूकता की शपथ ली। इस अवसर पर विद्यालय के कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ की देखरेख में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन भी किया गया। प्राचार्य सत्यवीर नाहडिय़ा ने कहा कि लोकतंत्र में मतदाता तथा मतदान की निर्णायक भूमिका होती है, इसलिए हमें जागरूक रहकर ज्यादा से ज्यादा मतदान करना चाहिए। उन्होंने मतदान प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न एप्स की जानकारी भी दी, जिसमें सुविधा, केवाईसी, सी विजिल आदि शामिल रहे।