राजकीय कन्या महाविद्यालय में मनाया मतदाता दिवस

युवा मतदाताओं को मतदान के लिए किया प्रेरित
city24news@रोबिन माथुर
हथीन | राजकीय कन्या महाविद्यालय मंडकोला में मतदाता दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हथीन विधायक प्रतिनिधि सतीश डागर ने भाग लिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को नमो मतदाता दिवस कार्यक्रम की शुभकामनाएं दी और सभी युवा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया व लोकतंत्र में मतदाता की भूमिका के बारे में बताया। कॉलेज के प्राचार्य विनोद चौधरी ने इस अवसर पर बच्चों को लोकतंत्र के महत्व के बारे में समझाया, प्रोफेसर राजेश व प्रोफेसर साक्षी ने भी इस अवसर पर अपने विचारो से ज्ञानवर्धन किया। कॉलेज के विद्यार्थियों ने भी मतदान पर अपने विचार रखें। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के हथीन हल्का से मंडकोला मंडल अध्यक्ष शिव कुमार राजपूत, मनोज पांचाल ओबीसी सेल अध्यक्ष, शमशुद्दीन सरपंच, नाहर सिंह, जयप्रकाश डॉक्टर, सतपाल रावत मेंबर मुख्य रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम में मौजूद सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टेलीविजन पर सीधे प्रसारण को ध्यानपूर्वक सुना।