मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं  को मतदान के लिए किया जा रहा है जागरूक: एसडीएम

0

City24news/सोनिका सूरा
सिवानी | एसडीएम वीरेंद्र सिंह और खंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर सुरेंद्र ने  बुधवार को राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिवानी में  मतदाताओं को जागरूक करने और मतदान प्रतिशतता बढ़ाने के लिए स्वीप अभियान के तहत विद्यार्थियों को विधान सभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कार्यक्रम आयोजित कर प्रेरित किया और जागरूकता रैली निकाली गई ।एसडीएम विरेन्द्र सिंह ने स्कूली विद्यार्थियों के जरिये मतदाताओं को बढ़चढ़ कर मतदान करने का संदेश दिया  विधानसभा चुनाव -2024 के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग व  प्रशासन मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने और अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक करने में अहम भूमिका निभा रहा है। जहां लोकतंत्र के महापर्व पर पांच अक्टूबर को, विधान सभा चुनाव- 2024 में  मतदान में बढ़ चढ़ कर मतदाताओं को भागीदार बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।बता दें कि  प्रशासन की ओर से वाल पेंटिंग,होर्डिंग्स व प्रचार के विभिन्न माध्यमों के जरिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है,जोकि  मतदाताओं को  जागरूक करने में मददगार बन रही हैं। वहीं स्वीप गतिविधियों के माध्यम से शिक्षण संस्थाओं में  जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इन दिनों मुख्य सार्वजनिक स्थानों पर लगी प्रचार सामग्री मतदाताओं का ध्यान सहज ही अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं और मतदाताओं को 5 अक्टूबर को  मतदान के दिन बढ़चढ़ कर मतदान करने का आह्वान कर रही हैं। जगह-जगह लगी मतदाता जागरूकता प्रचार सामग्री बैनर, होर्डिंग्स आदि मतदाताओं को बढ़चढ़ कर मतदान करने के लिए प्रेरित व जागरूक कर रहे हैं। 

  एसडीएम ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं  को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। प्रचार-सामग्री के माध्यम से आमजन को मतदाता हेल्पलाइन नंबर 1950 की भी जानकारी दी जा रही है। उन्होंने पात्र मतदाताओं से आगामी 5 अक्टूबर को बढ़ चढ़कर मतदान का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *