जिले में मतदाताओं की मैपिंग का कार्य 68 प्रतिशत पूर्ण, मैपिंग के दौरान मतदाता सूची से नहीं कटेगा किसी मतदाता का नाम
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अखिल पिलानी ने बताया कि जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में स्थापित कुल 655 मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा मतदाताओं की मैपिंग का कार्य किया जा रहा है। इस प्रक्रिया में सितंबर-2024 की फाइनल मतदाता सूची के मतदाताओं को शामिल किया गया है, जिसमें वर्ष-2002 की मतदाता सूची को आधार बनाया गया है। जिन मतदाताओं या उनके माता-पिता, दादा-दादी, नाना-नानी के नाम वर्ष-2002 की मतदाता सूची में दर्ज थे, उनके अनुसार बीएलओ मतदाताओं का मिलान कर मैपिंग कर रहे हैं। यह कार्य बीएलओ एप के माध्यम से किया जा रहा है।
उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि मैपिंग के दौरान किसी भी मतदाता का नाम मतदाता सूची से नहीं काटा जाएगा। वर्तमान में केवल मतदाताओं की मैपिंग की जा रही है, विशेष सघन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) अभी शुरू नहीं हुआ है। आगामी महीनों में संभावित एसआईआर से पहले मतदाताओं की सही पहचान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह गतिविधि की जा रही है, इसलिए मतदाता किसी भी प्रकार के भ्रम में न रहें।
उन्होंने बताया कि जिले में अब तक मैपिंग का कार्य लगभग 68 प्रतिशत पूरा हो चुका है। नूंह और पुन्हाना विधानसभा क्षेत्रों में यह कार्य 67 प्रतिशत तथा फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र में 71 प्रतिशत पूर्ण किया जा चुका है। जिले में मैपिंग का कार्य गत दिसंबर माह से शुरू किया गया था।
