तत्वावधान में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली
City24news@ज्योति खंडेलवाल
पलवल। रैली में मतदान के प्रति आमजन को जागरूक किया गया। छात्राओं ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां व नारे लगाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर अध्यापक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत विद्यालय की छात्राओं द्वारा मतदान को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई है। यह रैली विद्यालय के परिसर से शुरू होकर आगरा चौक से होते हुए विद्यालय परिसर पहुंची। रैली का उद्देश्य जिले में मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करना है, ताकि लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान किया जा सके। शिक्षक चंद्रभान शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान अवश्य करें। छात्रा खुशबू ने बताया कि रैली के माध्यम से यह संदेश दिया है कि मतदान अवश्य करें और मतदान के लिए दूसरों को भी जागरूक करें। 18 वर्ष की आयु होने पर वोट बनाएं और वोट का प्रयोग करें।