विशेष एनएसएस शिविर के दौरान मतदाता जागरूकता रैली निकाली 

0

 City24news@अशोक कौशिक 

नारनौल। राजकीय महाविद्यालय नारनौल के सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिन  की शुरुआत योग, मेडिटेशन और योगाभ्यास के साथ की गई। ग्राम पटीकरा में चल रहे शिविर के दूसरे दिन150 स्वयंसेवकों एवं स्वयं सेविकाओं ने डॉ अमित कुमार की अगुवाई में  ध्यान मुद्रा का अभ्यास किया। इसके बाद योगाभ्यास करवाया गया। 

कार्यक्रम अधिकारी डॉ सत्य पाल सुलोदिया ने विद्यार्थियों को योग के फायदे बताते हुए  योगाभ्यास करवाया। तदोपरांत ग्राम पटीकरा में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। मतदाता जागरूकता की रैली निकाली गई । रैली का नेतृत्व समाजसेवक घनश्याम दास शर्मा और प्रोग्राम आफिसर डॉ पलक ने की। सांध्य सत्र में मुख्य वक्ता डॉ कुमार आनंद, प्रोफेसर, खेतानाथ आयुर्वेदिक कॉलेज, पटीकरा रहे । उन्होंने अपने संबोधन में स्वयंसेवकों को आयुर्वेद के फायदे बताए और रोगों से सम्बंधित कफ पित्त और वात प्रकृति पर विस्तार व्याख्यान दिया। सांध्य सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमे स्वयंसेवकों ने गायन और नृत्य की प्रस्तुति दी।

पब्लिक रिलेशन आफिसर डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि इस विशेष राष्ट्रीय सेवा योजना का सप्त दिवसीय शिविर का ताना-बाना कार्यक्रम अधिकारी डॉ पलक, डॉ सत्यपाल सुलोदिया, सुभाष चन्द्र की देखरेख में और प्राचार्य डॉ पूर्ण प्रभा की अध्यक्षता में चल रहा है। इस सप्त दिवसीय शिविर के माध्यम से विधार्थियों को समाज में फैली कुरीतियों और बुराईयों के प्रति जागरूक किया। इसके साथ समाज व देश को सुदृढ़ करने वाले अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें नारी सशक्तिकरण, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, सड़क सुरक्षा, नशा मुक्ति, पौधारोपण, वोट के बनवाने और मत के उचित प्रयोग, सफाई अभियान, उचित आहार, कैरियर काउंसलिंग, पर्यावरण बचाओ, साइबर सिक्योरिटी आदि प्रमुख हैं। 

इस अवसर पर डा कपिल देव,भरपूर सिंह और  स्वयं सेवकों और सेविकाएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed