1 जनवरी को होगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर
कोई भी स्वस्थ व्यक्ति कर सकता है रक्तदान- डॉ अशोक कुमार वर्मा
City24news/ब्यूरो
कुरुक्षेत्र। नव वर्ष के प्रथम दिन लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल कुरुक्षेत्र के रक्त केंद्र में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर प्रात: 11 बजे से 2 बजे के मध्य आयोजित होगा। शिविर संयोजक डॉ अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि नववर्ष के प्रथम दिन रक्तदान जैसे पुण्य कार्य के साथ नववर्ष का आरम्भ करने का उद्देश्य सबका कल्याण है। शिविर में कोई भी स्वस्थ व्यक्ति जिसकी आयु 18 से 65 वर्ष हो स्वेच्छा से रक्तदान कर सकता है। रक्तदान करने के इच्छुक व्यक्ति को चाहिए कि वह रात्रि को अच्छे से नींद ले, किसी प्रकार की कोई औषधि न ली हो, मदिरा आदि का सेवन न किया हो और रक्तदान से 1 घंटा पूर्व भोजन आदि ग्रहण किया हो।