स्वतंत्रता सेनानी और कवि गोविंद के जन्मदिन पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित
![](https://city24news.in/wp-content/uploads/2025/02/dfsfgs-1024x545.jpg)
City24news/जितेन्द्र सिंह
कुरुक्षेत्र। भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के स्वतंत्रता सेनानी और कवि गोविंद के जन्मदिन पर 174 बार रक्तदान और 85 बार प्लेटलेट्स दे चुके पुलिस उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल कुरुक्षेत्र के रक्त कोष में 534 वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में रोटी बैंक के वरिष्ठ उप प्रधान भारतेन्दु हरीश मुख्यातिथि के रूप में पधारे जबकि स्टार रक्तदाता डॉ. अरुण धीमान विशिष्ट अतिथि रहे। स्टार रक्तदाता प्रशांत शर्मा ने शिविर की अध्यक्षता की। शिविर संयोजक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने अतिथियों और रक्तदाताओं का स्वागत किया और कहा कि आज का रक्तदान शिविर स्वतंत्रता आंदोलन के सेनानी एवं कवि गोविंद के जन्मदिन पर समर्पित है। हम उनके बलिदान को कभी भी नहीं भुला सकते। वे हमारे प्रेरणा स्रोत हैं। मुख्यातिथि भारतेन्दु हरीश ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदान पुण्य का कार्य है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि डॉ. अरुण धीमान ने कहा कि रक्त का कोइ विकल्प नहीं है। स्टार रक्तदाता प्रशांत शर्मा ने शिविर के सञ्चालन में सहयोग किया। शिविर में स्टार रक्तदाता डॉ. अरुण कुमार ने 28 वीं बार जबकि स्टार रक्तदाता कंवलजीत ने 30 वीं बार रक्तदान किया। रक्त कोष प्रभारी डॉ. रमा की अध्यक्षता में रक्तदान एकत्रित किया गया जिसमें सुमित, करनैल सिंह, गुरजिंद्र कौर विशेष रूप से उपस्थित रहे। शिविर में डॉ. अरुण कुमार, राजेश, कंवलजीत, पारस और लेखा सिंह सहित अन्य लोगों ने रक्तदान किया।