कनीना मंडी में खोले गए शराब ठेके को लेकर विरोध के स्वर हो रहे बुलंद
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना मंडी में खोले गए शराब के ठेके को लेकर विरोध के स्वर बुलंद होने लगे हैं। इस बारे में स्थानीय निवासियों राजकुमार यादव, राम अवतार, सुरेश कुमार, दीपक, पुनीत, मुंशी राम, पंकज, कमला देवी, मधु, आशा कुमारी, कविता, माला देवी, सुनीता देवी, उषा कुमारी, शांति, पूजा कुमारी ने बताया कि खोले गए शराब के ठेके से करीब 150 मीटर की परिधि में नहर के पास हनुमान जी मंदिर है जहां श्रधालु आवागमन करते हैं। मार्ग में शराबी बोतल खोलकर बैठे होते हैं। उनके अतार्किक संवाद व भाषा शैली से महिलाओं व बच्चों को शर्मसार होना पड रहा है। स्थानीय नागरिकों ने इस ठेके को आबकारी नीतियों के विरूद्ध बताया है। उन्होंने कहा कि आए दिन शराबी बेसुध हालत में मंदिर के आसपास ही पड़े रहते हैं जो आपस में गाली-गलौज करते हैं। उन्होंने को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की है।