6 अगस्त को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री कार्यालय का घेराव करेंगे वीएलडीए कर्मचारी

0

City24news/ब्यूरो

फरीदाबाद | पशुपालन विभाग के वीएलडीए कर्मचारी एवं खंड पशुधन विस्तार अधिकारी 6 अगस्त को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री कार्यालय का घेराव करेंगे डिप्लोमा वेटरनरी एसोसिएशन हरियाणा द्वारा इस बारे में सरकार को नोटिस भेज कर 6 अगस्त को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री कार्यालय घेराव की चेतावनी दी है 6 अगस्त को होने वाले मुख्यमंत्री कार्यालय घेराव के लिए आज तिगांव के राजकीय पशु चिकित्सालय में डिप्लोमा वेटरनरी एसोसिएशन फरीदाबाद की मीटिंग की गई जिसमें 6 अगस्त के लिए रणनीति तैयार करने हेतु साथियों की ड्यूटी लगाई गई जिला प्रधान श्री नरेंद्र सिंह व जिला सचिव यशवंत पूनिया की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में 6 अगस्त के लिए साथियों से जनसंपर्क तेज करने का आह्वान किया गया मीटिंग को संबोधित करते हुए संगठन के राज्य के वरिष्ठ प्रधान श्री राजवेल देशवाल ने कहा कि डिप्लोमा वेटरनरी एसोसिएशन ने 12 जून को सरकार को चिट्ठी लिखकर बातचीत द्वारा मांगों का समाधान करने हेतु पत्राचार किया था लेकिन कोई जवाब न मिलने पर सरकार को एक महीने का अल्टीमेटम देते हुए 6 अगस्त को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री कार्यालय के घेराव का नोटिस दिया गया है कर्मचारी अपनी प्रमुख मांगे वीएलडीए का पद नाम बदलकर वेटरनरी लाइव स्टॉक एक्सटेंशन ऑफीसर करना खंड पशुधन विस्तार अधिकारी को राजपत्रित घोषित करना महानिदेशक के पद पर आईएएस 
 अधिकारी की नियुक्ति सर्विस रूल में बदलाव ग्रेड पे 44900 प्रदान करना आदि मांगों को लेकर पिछले 2 वर्ष से ज्यादा समय से पंचकूला में अनिश्चितकालीन धरने  पर बैठे हुए हैं लेकिन सरकार ने अभी तक इस वर्ग की मांगों के प्रति उदासीन रवैया अपनाया है जबकि वीएलडीए  वर्ग पशुपालन विभाग की रीड  की हड्डी है और पशुपालन विभाग की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचने में  वीएलडीए एलडीए वर्ग का अहम योगदान  है मीटिंग में मुख्य रूप से जिला प्रधान नरेंद्र सिंह जिला सचिव यशवंत पूनिया सलाहकार महेंद्र सिंह प्रवीण लंबा आदि कर्मचारी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *