पशुपालन विभाग के वीएलडीए कर्मचारी आक्रोश रैली में लेंगे भाग
City24news@ब्यूरो
फरीदाबाद । 4 फरवरी को रोहतक में होने वाली सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की आक्रोश रैली में पशुपालन विभाग के वीएलडीए एवं खंड पशुधन विस्तार अधिकारी भी भाग लेंगे यह निर्णय डिप्लोमा वेटरनरी एसोसिएशन फरीदाबाद की सेक्टर 2 में आयोजित जिला कार्यकारिणी की मीटिंग में लिया गया जिला प्रधान श्री नरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में आक्रोश रैली में पशुपालन विभाग के पशु चिकित्सा एवं पशुधन विकास सहायक व
खंड पशुधन विस्तार अधिकारियों की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर रणनीति तैयार की गई मीटिंग को संबोधित करते हुए डिप्लोमा वेटरनरी एसोसिएशन हरियाणा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजबेल देशवाल ने बताया कि डिप्लोमा वेटरनरी एसोसिएशन 2 साल से अपने मांग मुद्दों को लेकर पंचकूला में अनिश्चितकालीन धरने पर है लेकिन पशुपालन निदेशालय एवं हरियाणा सरकार वीएलडीए वर्ग की जायज मांगों पर सुनवाई नहीं कर रही है जिससे पशुपालन विभाग के कर्मचारियों में काफी आक्रोश है ऊपर से भारत पशुधन अप के माध्यम से रोज नए-नए कामों में ड्यूटी लगाई जा रही है जिससे पशु अस्पतालों का मूल कार्य बाधित हो रहा है कर्मचारियों की मुख्य मांगों महानिदेशक पद पर आईएएस अधिकारी की नियुक्ति खंड पशुधन विस्तार अधिकारी को राजपत्रित घोषित करना वेतन विसंगति को दूर करना जोखिम भत्ता प्रदान करना आदि मांग पूरी होने में पशुपालन विभाग के निदेशालय में बैठे अधिकारी अड़चन बने हुए हैं इसलिए सभी मांग मुद्दों को लेकर पशुपालन विभाग के कर्मचारी भी 4 फरवरी को सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की आक्रोश रैली में पूरे जोश के साथ भाग लेंगे मीटिंग में कर्मचारियों से आर्थिक सहयोग भी लिया गया मीटिंग में मुख्य रूप से जिला सचिव यशवंत पूनिया खंड पशुधन विस्तार अधिकारी सेवानिवृत्ति डॉक्टर हुकम सिंह लांबा वरिष्ठ साथी गोविंद राम महेंद्र सिंह खंड पशुधन विस्तार अधिकारी बल्लभगढ़ श्री भीष्म कुमार प्रवीण लंबा आदि सदस्य उपस्थित रहे