कांवडियों की सेवा के लिए विश्व मानव रूहानी केंद्र की ओर से आयोजित किया सेवा शिविर

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना क्षेत्र से गुजरने वाले कांवडियों की सुविधा के लिए संत बलजीत सिंह की शिक्षाओं से प्रेरित होकर, विश्व मानव रूहानी केंद्र की ओर से सेवा शिविर का आयोजन किया गया। केंद्र की महासचिव हरजीत कौर ने बताया कि इस शिविर में प्राथमिक उपचार एवं दवाइयां, भोजन एवं जलपान, विश्राम क्षेत्र और शौचालय एवं कांवड़ के स्थान और मोबाइल चार्जिंग पॉइंट आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। उन्होंने कहा कि विश्व मानव रूहानी केंद्र परोपकारी संस्था है जो पिछले 20 वर्षों से मानवता की सेवा में सेवारत है। आजाद भारत में उनकी लगभग 260 शाखाएं है। जिनके माध्यम से जनहित में चिकित्सा, शिक्षा क्षेत्र और समाज की सेवाओं के लिए धर्मार्थ सामाजिक सेवा कार्यक्रमों के तहत सक्रिय रहकर छात्रों, अनाथ, बिमार व्यक्तियों व बुजुर्गों की सहायता की जा रही है। इस मौके पर सुरेंद्र यादव सहित केंद्र के सद्स्य उपस्थित थे।
कनीना-वीएमआरके की ओर से कनीना में आयोजित किए गए सेवा शिविर में पंहुचे कांवडिए।