नेक कार्याे के चलते हमेशा दिलों में जिंदा रहती है पुण्य आत्माएं: कृष्णपाल गुर्जर

-हजारों नम आंखों ने दी स्व. महेश नागर को भावभीनी श्रद्धांजलि
City24news/जितेन्द्र सिंह
फरीदाबाद। केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है कि जीवन-मरण सृष्टि का नियम है, जिनसे जन्म लिया है, उसकी मृत्यु भी निश्चित है, लेकिन कुछ पुण्य आत्माएं इस धरती पर अपने नेक कार्याे के माध्यम से सदा लोगों के दिलों में जिंदा रहती है और स्व. महेश नागर भी ऐसे ही नेकदिल इंसान थे, जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन समाजसेवा और लोगों के सुख-दुख में बीता दिया। श्री गुर्जर सेक्टर-16 स्थित पंजाबी भवन में तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर के छोटे भाई स्व. महेश नागर की श्रद्धांजलि सभा में मौजूद लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान श्री गुर्जर ने भावुक होते हुए कहा कि स्व. नागर का इतनी कम उम्र में हमारे बीच से चले जाना बहुत ही दुखदायी है और खासकर नागर परिवार के लिए यह क्षति बहुत बड़ी है, जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती, वह परमपिता परमात्मा से नागर परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करते है।