विपुल गोयल ने उत्कृष्ट फरीदाबाद अभियान के तहत ₹10.17 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास

0

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। सोमवार शाम को कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल ने फरीदाबाद के सेक्टर-7 स्थित जन कल्याण मंदिर में आयोजित भव्य समारोह में ₹10.17 करोड़ की लागत से विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने “उत्कृष्ट फरीदाबाद” की टैगलाइन के साथ शहर को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने की अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। विपुल गोयल ने कहा की, “नॉन-स्टॉप हरियाणा की दौड़ में फरीदाबाद को अव्वल बनाना मेरा परम लक्ष्य है। आज इन विकास कार्यों की शुरुआत के साथ हमने एक और कदम फरीदाबाद को सशक्त और समृद्ध बनाने की ओर बढ़ाया है।”
विपुल गोयल ने शिक्षा, सड़क निर्माण और सौंदर्यीकरण के क्षेत्रों में हो रहे इन विकास कार्यों को शहर के बुनियादी ढांचे को मजबूती देने वाला बताया। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं का उद्देश्य न केवल शहरवासियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराना है, बल्कि फरीदाबाद को “उत्कृष्ट” बनाने के लक्ष्य को भी साकार करना है।
इस शुभ अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी योजनाओं का शुभारंभ किया गया, जिनमें सेक्टर-7, अजरोंदा गांव, सीही गांव और संत नगर के सरकारी स्कूलों में नई इमारतों और कक्षाओं का निर्माण शामिल है। इन कार्यों पर कुल ₹6.18 करोड़ की लागत आएगी, जिससे हजारों बच्चों को बेहतर शिक्षा और सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
सड़क और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए भी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की शुरुआत की गई। इनमें सेक्टर-4 औद्योगिक क्षेत्र में आरएमसी सड़क और इंटरलॉकिंग पेवर टाइल्स का निर्माण, सेक्टर-4आर पुलिस चौकी के पास स्लिप रोड का निर्माण और सेक्टर-7 में टी-पॉइंट का सौंदर्यीकरण शामिल हैं। इन कार्यों पर ₹86.8 लाख की लागत आएगी।
इसके अतिरिक्त, सेक्टर-11 के वार्ड-33 में पार्कों के रखरखाव और सौंदर्यीकरण के लिए ₹12.20 लाख की लागत से धौलपुर स्टोन की मरम्मत और अन्य कार्य शुरू किए गए। इन परियोजनाओं से शहर की हरियाली और सुंदरता को और बढ़ावा मिलेगा।
कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल ने अपने संबोधन में फरीदाबाद को आदर्श शहर बनाने का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा, “हम उत्कृष्ट फरीदाबाद मुहिम के अंतर्गत हर नागरिक को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आज इस शुभ घड़ी में विकास के जो बीज बोए जा रहे हैं, वे फरीदाबाद को एक सशक्त और समृद्ध शहर के रूप में स्थापित करेंगे।”
जन कल्याण मंदिर में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *