गोल्ड से मात्र एक कदम दूर विनेश ओलंपिक फाइनल से डिसक्वालीफाई
City24news/ब्यूरो
नई दिल्ली। भारतीय खेल प्रेमियों को विनेश फोगाट के स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीदों को उस वक्त झटका लगा जब खबर आई कि उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा है। विनेश के ओलंपिक से अयोग्य करार दिये जाने की खबर पर सहसा किसी को भी यकीन ही नहीं हुआ।
पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में महिलाओं के 50 किग्रा वजन वर्ग के फाइनल से पहले थोड़ा अधिक वजन होने के कारण अयोग्य ठहराए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया।
अब वह स्वर्ण पदक जीतने के करीब पहुंचने के बाद खाली हाथ लौटेंगी। इस खबर को लेकर प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर भारी रोष जताया है और विनेश के लिये समर्थन जाहिर करते हुए कइयों ने ‘तानाशाही व्यवस्था’ पर सवाल भी उठाये हैं।
ओलंपिक में भाग लेने के लिये 53 किलो से 50 किलोवर्ग में उतरी विनेश का वजन सुबह 100 ग्राम अधिक पाया गया था। खिलाड़ियों से लेकर बॉलीवुड सितारों तक ने इस खबर पर नाराजगी जताई है।