डिपो धारक की दबंगई से परेशान ग्रामीण,तीन महीने से नही मिला राशन

0

एडीसी को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | पुन्हाना उपमंडल के गांव फरदड़ी में एक डिपो धारक द्वारा पिछले कई महीनों से गरीबों को राशन नहीं दिए जाने का मामला सामने आया है। ग्रामीण जब डिपो धारक से अपना राशन मांगते है,तो डिपो धारक गुंडागर्दी करके गरीबों को धक्के मार कर राशन डिपो से बाहर निकाल देता है। ग्रामीणों का आरोप है कि डिपो धारक उनके गांव को छोड़कर दूसरे गांव के लोगों को राशन देता हैं। कई महीनों से डिपो धारक की दबंगई से परेशान लोगों ने बुधवार को नूंह एडीसी से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया। एडीसी ने उक्त लोगों की शिकायत को डीएफएससी को भेजकर जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए है। गांव फरदड़ी निवासी मुजाहिद, अलीशेर,इजहार,अजरु,जुम्मे खान और शमशेर सहित अन्य लोगों ने बताया कि गांव के डिपो धारक मुस्तकीम द्वारा उनके लिए पिछले तीन महीनों से राशन नहीं दिया जा रहा है। जिसकी शिकायत उन्होंने सीएम विंडो व अन्य अधिकारियों को दी है। लेकिन वहां से कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि डिपो धारक मुस्तकीम कमीशन के लालच में दूसरे गांव के लोगों को राशन देता है। लेकिन गांव के लोगों को राशन नहीं देता। ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त डिपो धारक हर व्यक्ति को 5 किलोग्राम राशन काम देता है। यह सिलसिला पिछले काफी दिनों से चला आ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि हमारे गांव के करीब 70 फीसदी लोग पिछले 3–4 महीनों से सरकार द्वारा दिए जा रहे राशन से वंचित हैं। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग अधिकारी महेश यादव ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत मिली है। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *