गुढा गांव में ग्रामीणों ने निकाली भगवा ध्वज यात्रा

0
  • सत्यनारायण मंदिर प्रारंभ तथा शिवमंदिर में हुआ समापन
  • ग्रामीणों ने बडी संख्या में लिया हिस्सा

city24news@सुनील दीक्षित 
कनीना | राममंदिर में सोमवार को हुई प्राणप्रतिष्ठा के चलते गुढा गांव में ध्वज यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें श्रधालुओं ने बडी संख्या में हिस्सा लिया। सुबह 11 बजे सत्यनारायण से प्रारंभ हुई इस यात्रा में श्रीराम परिवार की झांकी के साथ ग्रामीण श्रीराम के चित्र वाले भगवा झंडे लेकर नाचते-कूदते रहे। यात्रा का समापन खारीवाला टंकी के पास शिवमंदिर में हुआ। श्रधालुओं ने पटाखे छोडे ओर प्रसाद वितरित कर खुशी जताई। झांकी में नन्हें-मुन्ने बच्चों सहित महिलाओं व पुरूषों ने हिस्सा लिया। भगवा झंडों एवं लंबी यात्रा को देखकर पूरा वातावरण राममय हो गया। ग्रामीणों के उत्साह के आगे कडाके की ठंड के बावजूद माहौल दिनभर भक्तिमय बना रहा। इस मौके पर ग्राम सरंपच वीरेंद्र दीक्षित, पुजारी शुभकरण, महावीर नम्बरदार, सुनील कुमार, मास्टर मुरलीधर अग्रवाल,नरेंद्र यादव,राकेश यादव,जसवंत सिंह, सुभाष चंद, सुरेंद्र शर्मा,सुशील शर्मा,रामौतार शर्मा,संजय कुमार,विजय कुमार,रमेश,शिवचरण शर्मा,ओमप्रकाश,दलीप सिंह, मेघनाथ शर्मा,गोमती,शारदा,कृष्णा,सुरेश,अशोक,महेंद्र छाबडा,डॉ नरेंद्र गेरा,धर्मपाल शर्मा,राजेंद्र छाबडा,रामअवतार,रजत,मयंक,कशिश,साक्षी सहित ग्रामीण हाजिर थे। दूसरी ओर श्रीगोड सभा के सदस्यों ने मंदिरों में सफाई अभियान चलाया। सभा के प्रधान डॉ रवि शर्मा ने बताया कि उनकी ओर से दीप प्रज्जवलित किया गया तथा निहाल कॉंपलेक्स में प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर सुरेश शर्मा, देवेंद्र,गोतम हाजिर थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *