पाकिस्तान से मिलता-जुलता झंडा लेकर नरड जा रहे जत्थे को ग्रामीणों को रोका,पुलिस ने झंडे को कब्जे में लिया
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | साल्हावास से ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ पदयात्रा पर पाकिस्तान जैसा झंडा लेकर राजस्थान के नरड जा रहे समुदाय विशेष के लोगों को ग्रामीणों ने चिडिया गांव में रोककर ऐतराज जताया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। खेडी गांव के सरपंच पंकज हिंदू,क्रांति सेहलंग,महिपाल नम्बरदार ने बताया कि करीब 30 महिला-पुरूष ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ पद यात्रा करते हुए हाथ में पाकिस्तानी झंडे से मिलता-जुलता झंडा लेकर साल्हावास से चिडिया-महेंद्रगढ होते हुए राजस्थान जा रहे थे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल 112 नम्बर पर पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पंहुच कर झंडे को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं। चिडिया पुलिस चौकी की ओर से गहनता से छानबीन की जा रही है। चिडिया पुलिस चौकी इंचार्ज पीएसआई हरेंद्र सिंह ने बताया कि झंडे को कब्जे में लेने के बाद छानबीन कर जत्थे को बिना झंडे के रवाना कर दिया। जो शांतिपूर्वक तरीके से पोता हो हुए चले गए।