कोटिया में गंदे पानी की निकासी को लेकर ग्रामीणों ने शुरू किया धरना

Oplus_131072
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना विकास खंड के गांव कोटिया गंदे पानी की निकासी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शनिवार से धरना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के बीचोंबीच जोहड बना हुआ है जिसमें निकासी का पानी जमा होता है। बरसात के दौरान जोहड ओवरफ्लो हो जाता है जिसका पानी घरों में घुस जाता है। जोहड की सफाई न होने से गंदगी पनप रही है। जिससे संक्रमित बिमारियां पनपने का अंदेशा है। इस जोहड में बीते समय दो-तीन लोगों की डूबने से मौत भी हो चुकी है। पवन कुमार,पूर्व पंचायत समिति सद्स्य ने बताया कि जोहड़ से गंदे पानी की निकासी की मांग को लेकर वर्षभर पूर्व भी धरना दिया गया था। जिसे अधिकारियों के आश्वासन के बाद समाप्त किया गया था। ग्रामीणों का कहना है कि जोहड की चारदीवारी न होने के कारण ग्रामीण हादसे का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने उपमंडल प्रशासन से समस्या निदान की मांग की है।