गंदे पानी की निकासी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने दिया धरना
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना खंड के गांव कोटिया के जोहड में गंदे पानी की निकासी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को गांव में ही जोहड के समीप सांकेतिक धरना दिया। जिसकी सूचना मिलने पर हरकत में आए खंड प्रशासन ने ग्रामीणों की समस्या सुनी ओर शीघ्रता से समाधान का आश्वासन दिया। उसके बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया। ग्रामीणों ने कहा कि बस्ति के बीच बने जोहड में गंदा पानी जमा होता है,बारिश के मौसम में हालात ओर भी खराब हो जाते हैं। ग्रामीणों ने ओपन नाला बनाकर इस पानी को गांव से बाहर डालने की मांग की। उन्होंने कहा कि पंचायत जोहड की सफाई करवाने के नाम पर राशि का गबन कर जाती है, स्थाई समाधान नहीं किया जाता। मौके पर पंहुचे एसईपीओ कृष्ण लाल व जीएस अरविंद ने ग्रामीणों से कहा कि उनकी जायज समास्या है। जिसका समाधान किया जायेगा। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी अरूण कुमार ने कहा कि ग्रामीणों की इस समस्या के निदान के लिए ओपन नाला बनवाकर जोहड के पानी को गांव से बाहर निकाल दिया जाएगा। उन्हें किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी।