निक्षय शिविरों का लाभ उठाएं ग्रामीण : उपसिविल सर्जन 

0

जिला अस्पताल मांडीखेड़ा में अभियान की समीक्षा, दिए दिशानिर्देश 
24 मार्च 2025 तक चलेगा टीबी मुक्त नूंह अभियान 

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । उपसिविल सर्जन डॉ. प्रवीण राज तंवर ने कहा कि टीबी के मरीजों को खोजने के लिए गांव-गांव निक्षय शिविर लगाए जा रहे हैं। इससे अस्पतालों तक नहीं पहुंचने वाले मरीजों को चिन्हित किया जा रहा है ताकि वह अपना पूरा इलाज लेकर स्वस्थ रहें। मंगलवार को जिला नागरिक अस्पताल मांडीखेड़ा में टीबी अभियान की समीक्षा की गई। इस दौरान कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। पत्रकारों से बातचीत में उपसिविल सर्जन डॉ प्रवीण राज तंवर ने बताया कि विभाग के दर्जनों कर्मचारी टीबी फ्री नूंह के सपने को साकार करने में जुटे हुए हैं। निक्षय शिविरों में लोगों की रुचि बढ़ाने के लिए मस्जिद-मंदिर में ऐलान कराए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त चौकीदारों से मुनादी, सरपंचों, आशा वर्करों, प्रभात फेरी व अन्य माध्यमों का इस्तेमाल कर सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुनहाना खंड में मुफ्त एक्स-रे किए जा रहे हैं। बलगम की सीबीनेट जांच कराई जा रही है। इसके अलावा नूंह व तावडू क्षेत्र में अभियान चल रहा है। सरपंचों को चाहिए कि वह स्वास्थ्य विभाग के कैंपों का आमजम को फायदा पहुंचने में सहयोग करें। यह अभियान 24 मार्च 2025 तक लगातार चलाया जाएगा। इस मौके पर जिले के संबंध कर्मचारियों ने बैठक में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed