जिले के पटाकपुर गांव में सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल की तानाशाही और बच्चों के लिए सुविधाओं के अभाव में ताला जड़ने स्कूल पहुंचे ग्रामीण
![](https://city24news.in/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_2025-02-07-16-44-19-49_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817-1024x561.jpg)
–एसडीएम संजय कुमार के आश्वासन पर नहीं जड़ा ताला, खंड शिक्षा अधिकारी ने मौके पर पहुंच सुनी लोगों की समस्याएं।
–ग्रामीणों ने की प्रिंसिपल सुनील कुमार के तबादले की मांग।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिले के पुनहाना नगर पालिका के वार्ड नंबर 15 में आने वाला पटाकपुर गांव का सरकारी स्कूल समस्याओं से जूझ रहा है। इतना ही नहीं जहां स्कूल के अध्यापक व अध्यापिकाएं, स्कूल के छात्र छात्राएं व अभिभावक स्कूल के प्रिंसिपल के तानाशाही रवैए से पूरी तरह दुखी हैं वहीं स्कूल में बच्चों के लिए पीने के पानी, बाथरूम व स्कूल में बच्चों के बैठने तक के लिए सुविधाएं नहीं हैं। जिससे स्कूल के बच्चों के साथ उनके अभिभावकों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को पुनहाना नगर पालिका वार्ड नंबर 15 के पार्षद शहीद के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण स्कूल में पहुंचे। जिनमें हारून, अलीजान सहित गांव के काफी मौजीज लोग मौजूद रहे। इस दौरान पार्षद शहीद ने बताया कि उनके गांव में पिछले दो साल से सुनील कुमार नाम का इंग्लिश विषय का अध्यापक बच्चों की एक भी कक्षा नहीं लेता है। उन्होंने बताया कि सुनील कुमार को पिछले काफी समय से स्कूल के प्रिंसिपल का कार्यभार मिला हुआ है। जिससे वो स्कूल में तानाशाही चलाते हुए काम कर रहे हैं। पार्षद शहीद का कहना है कि उनके स्कूल में लगभग 400 से ज्यादा बच्चे हैं लेकिन स्कूल में बच्चों को पीने के पानी की भी सुविधा नहीं है।इतना ही नहीं बच्चों को बाथरूम की भी सुविधा नहीं है और जो टॉयलेट पहले बने हुए थे वो खंडहर में तब्दील हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि जैसे ही वो ग्रामीणों के साथ स्कूल में ताला जड़ने पहुंचे तो इससे पहले उन्होंने पुनहाना के एसडीएम संजय कुमार को अपनी परेशानी बताई तो एस डी एम संजय कुमार ने तुरंत इसपर संज्ञान लेते हुए उन्हें स्कूल में ताला न लगाने की बात कही और उनकी समस्या का समाधान करने का आश्वासन देते हुए स्कूल में मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार को भेज दिया। मौके पर स्कूल में पहुंचे बीइओ वीरेंद्र कुमार भी स्कूल में बच्चों के लिए पानी व बाथरूम सहित स्कूल की चारदीवारी भी पूरी न होने पर स्कूल के प्रिंसिपल से खासे नाराज़ नजर आए। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के बयान भी दर्ज किए। जहां पर ग्रामीणों ने खंड शिक्षा अधिकारी से कहा कि जल्द से जल्द यहां के प्रिंसिपल सुनील कुमार का स्थानांतरण किसी दूसरे स्कूल में किया जाए। वरना मजबूरन उन्हें स्कूल में ताला जड़ना पड़ेगा। ग्रामीणों ने स्कूल के प्रिंसिपल पर आरोप लगाते हुए कहा कि सुनील कुमार को स्कूल में लगभग दो साल हो चुके हैं न तो अभी तक उन्होंने बच्चों को पढ़ाने का काम किया है और न ही वो स्कूल में पूरे समय तक रुकते हैं। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने बताया कि अध्यापकों को परेशान करने के लिए वो स्कूल का हाजिरी रजिस्टर भी अपने साथ ले जाते हैं जिससे अध्यापकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि सरकारी स्कूलों में जहां बच्चों को पढ़ाने के लिए सरकार काफी बजट देकर पूरी सुविधाएं दे रही है वहीं उनके गांव के स्कूल के बच्चों के लिए कोई सुविधा नहीं है।
स्कूल के अध्यापकों ने भी प्रिंसिपल पर लगाए परेशान करने के आरोप।
इस दौरान स्कूल के मुख्याध्यापक सुनील कुमार पर स्कूल के अन्य सभी अध्यापकों ने उन्हें तंग करने व परेशान करने जैसे कई आरोप लगाए। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मिड डे मील कर्मचारियों को भी कई महीनों का वेतन नहीं दिया गया है जिससे वो आर्थिक रूप से परेशान हैं।
क्या कहते हैं खंड शिक्षा अधिकारी वीरेन्द्र कुमार?
खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने कहा कि मौके पर स्कूल में काफी अनियमितताएं मिली हैं। बच्चों के लिए किसी प्रकार की कोई सुविधा स्कूल में नहीं है। जिसका उन्हें काफी दुख है। उन्होंने कहा कि जल्द ही एक जांच कमेटी बनाकर इसकी जांच की जाएगी और स्कूल के स्टाफ व ग्रामीणों द्वारा स्कूल के प्रिंसिपल पर लगाए गए आरोपों में दोषी पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
क्या कहते हैं एस डी एम संजय कुमार?
पुनहाना के एसडीएम संजय कुमार का कहना है कि पटाकपुर गांव में प्रिंसिपल द्वारा स्कूल के बच्चों के लिए कोई भी इंतजाम न करना जैसे पीने का पानी, बाथरूम, स्कूल की चारदीवारी, बैठने की व्यवस्था आदि की शिकायतें मिली हैं। ग्रामीणों को स्कूल में ताला जड़ने से रोका गया है। सोमवार को स्कूल का निरीक्षण कर ग्रामीणों और बच्चों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। प्रिंसिपल की जांच कराकर कार्रवाई की जायेगी।