152डी पर कट छोडने की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना जारी

0

 City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी पर सेहलंग-बाघोत के बीच वाहनों के प्रवेश मार्ग बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों शुरू किया गया अनिश्चितकालीन धरना सोमवार को 365वें दिन भी जारी रहा। धरने को एक वर्ष पूरा होने पर भगवान से सरकार को सदबुधि प्रदान करने के लिए हवन का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों ने आहुति डाली। आर्य समाज के प्रधान डॉ.प्रेमराज,भूपेंद्र आर्य,रंगराव सिंह,बलवान सिंह,इंद्रलाल शर्मा ने हव कराया। ग्रामीणों ने कहा कि हवन करने से पर्यावरण की शुधि होती है। हवन के माध्यम से कट बनने में जो अडचने आ रही हैं वे भी शीघ्रता से दूर होगीं। धरने की अध्यक्षता विजयपाल सेहलग ने की। उन्होंने कहा कि कट की मांग को लेकर ग्रामीण ग्रामीण पिछले सालभर से धरने पर डटे हुए हैं। धरने के प्रति ग्रामीणों का जोश कम होने का नाम नहीं ले रहा है। धरना संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा की गई घोषणा पर कार्य शुरू न होने के चलते कट बनाने की माग को लेकर ग्रामीण धरना देने पर मजबूर हैं। सरकार धरना स्थल पर बैठे ग्रामीणों मांग पर काम शुरू नहीं कर रही है। एनएच 152डी पर कट बनने से क्षेत्र के ग्रामीणों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि जब तक कट का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो जाता तब तक उनका धरना जारी रहेगा। इस मौके पर सतप्रकाश, धर्मपाल, मुकेश, सूबेदार सुखबीर सिंह, नरेंद्र शास्त्री, हरिओम पोता, बेड़ा सिंह,धर्मपाल सिंह,विजयपाल,मुंशी राम, सूबेसिंह,बाबूलाल, रघुवीर, सीताराम, रमेश कुमार, मांगेराम, हेमराज, वीरेंद्र सिंह, रामकुमार, दाताराम, रामभगत, प्यारेलाल, वेदप्रकाश, शेर सिंह हाजिर थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *