152डी पर कट छोडने की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना जारी

0

City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | नैशनल ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेस वे 152डी पर सेहलंग-बाघोत के बीच वाहनों के प्रवेश मार्ग बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा सालभर पूर्व शुरू किया गया अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार को 345वें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता विजयपाल सेहलंग ने की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कट बनाए जाने का आश्वासन दिया गया है लेकिन धरातल पर कार्य शुरू नहीं किया गया है। जनहित को ध्यान में रखते हुए एनएच 152डी पर कट का निर्माण कार्य जल्द शुरू करवाना चाहिए। धरना संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय सिंह ने कहा कि ग्रामीण कट बनाने की मांग को लेकर धरनारत हैं। सरकार धरना स्थल पर बैठे ग्रामीणों मांग पर काम शुरू नहीं कर रही है। जिससे उनमें आक्रोस बढ रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक कट का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो जाता तब तक उनका धरना जारी रहेगा। इस मौके पर बाबूलाल, नरेंद्र शास्त्री, बेड़ा सिंह, रामकिशन, सूबेदार सुखबीर सिंह, हरिओम पोता, धर्मपाल सिंह,मुंशी राम, सूबेसिंह,रघुवीर, सीताराम, रमेश कुमार, मांगेराम, हेमराज, वीरेंद्र सिंह, रामकुमार, दाताराम, रामभगत, प्यारेलाल, वेदप्रकाश, शेर सिंह हाजिर थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *