नारनौल-कुरूक्षेत्र एनएच पर कट छोडने की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना जारी
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना| नारनौल-कुरुक्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी पर सेहलंग-बाघोत के बीच वाहनों के प्रवेश मार्ग बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा शुरू किया गया अनिश्चितकालीन धरना बृहस्पतिवार को 403वें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता हंसकुमार सेहलंग ने की। उन्होंने कहा कि सरकार के आश्वासन के बावजूद यहां पर कट का निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। नरेंद्र शास्त्री ने डबल इंजन सरकार को जनहित विरोधी बताया। जिनकी वजह से कट निर्माण कार्य अटका पडा है। धरना संघर्ष समिति के प्रधान विजय सिंह ने कहा कि सरकार धरना स्थल पर बैठे ग्रामीणों की मांग को अनदेखा कर रही है। उन्होंने कहा कि जब तक कट का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो जाता तब तक उनका धरना जारी रहेगा। ग्रामीण सरकार का विरोध भी करेगें। इस मौके पर लक्ष्मण सिंह,विजयपाल, सतपाल सिंह,रामकिशन, रणधीर पहलवान, मनीराम अत्री, हरिओम पोता, बेड़ा सिंह,लक्ष्मण सिंह,धर्मपाल सिंह,विजयपाल,मुंशी राम, सूबेदार सुखबीर सिंह,सूबे सिंह,बाबूलाल, रघुवीर, सीताराम, रमेश कुमार,मांगेराम,हेमराज,वीरेंद्र सिंह, सुबेसिंह, रामकुमार, दाताराम, रामभगत, प्यारेलाल, वेदप्रकाश, मनोज, शेर सिंह हाजिर थे।