सिहोर के ग्रामीणों को जल की बर्बादी रोकने के लिए जागरूक
ग्रामीणों ने पेयजल की गुणवत्ता को लेकर उठा सवाल
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | खंड के गांव सिहोर में शनिवार को जल जागरूक्ता चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों को जल एवं सीवरेज सिस्टम के बारे में जागरूक किया गया। ग्राम सरपंच हरीश कुमार की अध्यक्षता में विभाग के कर्मचारी मोहित कुमार ने पानी की बर्बादी रोकने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया। अटल भूजल योजना के कर्मियों विनय कुमार ने ग्रामीणों को कृषि एवं शुक्ष्म सिंचाई प्रणाली के बारे में जानकारी दी। उन्होंने फसल में कीटनाशक व उरवर्क के कम इस्तेमाल पर फोकस किया। उन्होंने किसानों को समय-समय पर खेत की मिट्टी की जांच करवाने तथा फसल के पोषक तत्वों की उपलब्धता की जानकारी के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सैटेलाईट आधारित एप के माध्यम से किसान 15 दिन के मौसम का पूर्वानुमान ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि शून्य जुताई तकनीक अपनाने पर प्रदेश सरकार एक हजार रूपये प्रति एकड के हिसाब से प्रोत्साहन राशि प्रदान करती है। उन्होंने गावों में हो रहे पेयजल के दुरूपयोग को रोकने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया। ग्रामीणों ने पानी की गुणवत्ता को लेकर सवाल खडे किए तो उन्होंने टोल फ्री नम्बर 18001805678 पर कॉल कर जानकारी लेने को कहा। इस मौके पर सीमा,राजबाा, कुलदीप, सुबेसिंह,अशोक,दयानंद, रघुवीर,सुनील, शांति देवी नरेश कुमार उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन-केएनए 20 2
कनीना-जल जागरूकता चौपाल कार्यक्रम मेंं ग्रामीणों को जागरूक करते कर्मचारी।