सीगडी के ग्रामीणों को जल बचाने के लिए किया जागरूक
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना खंड के गांव सीगडी में शुक्रवार को जन स्वास्थ एवं अभियांत्रिकी विभाग की ओर से जल जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें ग्रामीणों को जल बचाने के लिए जागरूक किया गया। पानी स्वच्छता सहायक संगठन की ओर से आयोजित इस अभ्यिान में मोहित कुमार ने कहा कि उनकी ओर से स्वच्छ पेयजल ग्रामीणों को उपलब्ध कराया जाता है। दूषित पानी का सेवन करने से बिमारियां पनपने का भय बना रहता है। उन्होंने ग्रामीणों को जीवाणु परीक्षण विधि भी समझाई। गर्मी के मौसम में पानी की अधिक खपत होती है। पानी को व्यर्थ बहने दसे चाने के लिए नलों पर टोंटी लगाने का भी आव्हान किया। इस मौके पर संजय कुमार,पुष्पेंद्र,यशपाल उपस्थित थे।