स्याणा के ग्रामीणों को व्यर्थ पानी न बहाने के लिए किया जागरूक

0

 City24news@सुनील दीक्षित 
कनीना | उपमंडल के गांव स्याणा में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कनीना द्वारा घर-घर नल से जल जागरुकता अभियान चलाया गया। खंड संसाधन संयोजक मोहित कुमार ने बताया कि गर्मी के मौसम में पेयजल की समुचित आपूर्ति करवाना विभाग के लिए एक चुनौती की तरह है। जिसमें ग्रामीण उपभोक्ताओं का सहयोग बहुत जरूरी होता है। स्याणा गांव में घर-घर जाकर खुले चलने वाले नल पर टोंटी लगाई गई तथा नल से आने वाले दुषित पानी की लाईन की दुयस् किया गया। सभी घरों तक पेयजल आपूर्ति करने के लिए ग्रामीणों को जरूरत के मुताबिक नल चलाने तथा बाद में बंद देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने ग्रामीणों को पानी में जीवाणु परीक्षण, क्लोरीन टेस्ट भी करके बताए। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि पेयजल सम्बंधी समस्या आने पर उपभोक्ता विभाग की टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 18001805678 का प्रयोग कर सकते हैं। इस दौरान ट्यूवैल आपरेटर जयभगवान, हंसराज, प्रवीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *