करीरा के ग्रामीणों को जल संरक्षण के लिए किया जागरूक

0

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना। जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की ओर से शुक्रवार को गांव करीरा में जल चैपाल जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सरपंच सपना देवी ने की। विभाग के कनिष्ठ अभियंता पवन कुमार, खंड संयोजक मोहित कुमार ने ग्रामीणों से कहा कि कुछ लोगों की नासमझी के कारण जल संरक्षण के साथ शुद्ध पेयजल प्राप्ति एक गंभीर चुनौती बन गया है। गामीण जल स्त्रोतों के पास गंदगी डालकर जल संरक्षण में रुकावट डालकर जल को दूषित करते हंै। बहुत से नागरिक नलों पर टूंटी भी नहीं लगाते। जिससे पेयजल की बर्बादी होती है। दूषित पानी के सेवन से जल जनित बीमारियों का खतरा बना रहता है। जल जीवन मिशन अभियान से संबंधित समस्या के लिए उपभोक्ता विभाग के टोल फ्री नंबर 18001805678 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि नागरिक पेयजल की जांच जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की लैब में फ्री में करवा सकते है। इस अवसर पर ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *