कनीना से बहु झोलरी बस का संचालन होने पर ग्रामीणों ने जताई खुशी

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना से बहु झोलरी वाया बव्वा बस संचालित होने पर ग्रामीणों ने कोसली के विधायक अनिल डहिना का आभार जताते हुए खुशी जताई है। राज्य परिवहन की यह बस प्रतिदिन कनीना से सायं 3-10 पर रवाना होगी और 3-50 बजे वापस चलेगी। बव्वा के ग्रामीण कमल सिंह, राजीव यादव, प्रदीप कुमार, सुरेश यादव, सुरेंद्र सिंह ने बताया कि इस रूट पर पहले से एक बस संचालित थी जो दोपहर डेढ़ बजे कनीना से रवाना होकर 2-10 बजे कनीना के लिए चलती थी। ग्रामीणों की ओर से विधायक अनिल डहिना के समक्ष बस का संचालन करने की मांग की गई थी। जिसके चलते बस का परिचालन शुरू हो गया। उन्होंने बताया कि इस रूट पर अब दो बसों का संचालन होने से ग्रामीण रूट के यात्रियों को लाभ मिलेगा। ग्रामीणों ने बस चालक मनोज कुमार व परिचालक अतर सिंह का फूल माला पहनाकर स्वागत किया है।
कनीना-कनीना-बहु झोलरी मार्ग पर संचालित हुई बस के चालक-परिचालक का स्वागत करते बव्वा के ग्रामीण।