ग्रामीणों ने की खरखड़ा में फ्लाई ओवर बनाने की मांग

City24news/निकिता माधौगढ़िया
रेवाड़ी | दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर चार नए फ्लाईओवर के निर्माण की घोषणा के बाद, रेवाड़ी के खरखड़ा गाँव के निवासियों ने गांव के बस स्टैंड पर फ्लाईओवर बनवाने की मांग की है। गाँव की प्रमुखता और यातायात की बढ़ती जरूरतों के बावजूद, इस क्षेत्र को नजरअंदाज करने पर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जाहिर की है। जिसको लेकर गाँव खरखड़ा निवासी प्रकाश यादव ने खरखड़ा बस स्टैंड पर भी फ्लाईओवर बनाये जाने की मांग करते हुए पत्र भेजे है।
गौरतलब है कि दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर यातायात सुधार और दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से सरकार ने गुरुग्राम के राठीवास, पंचगांव और रेवाड़ी के मालपुरा एवं साल्हावास गाँव में चार नए फ्लाईओवर के निर्माण के लिए टेंडर जारी किए हैं। इसके साथ ही, मालपुरा में एक फुटओवर ब्रिज भी बनाए जाने की योजना है।
हालांकि, इस महत्वपूर्ण परियोजना में रेवाड़ी के खरखड़ा गाँव के बस स्टैंड को नजरअंदाज कर दिया गया है, जहाँ एक फ्लाईओवर की सख्त जरूरत महसूस की जा रही है। खरखड़ा गाँव एक महत्वपूर्ण स्थान है, जहाँ सरकारी कॉलेज, आईटीआई, राजकीय वरिष्ठ विद्यालय, 9.5 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, प्राथमिक पाठशाला और औद्योगिक इकाइयाँ स्थित हैं। इस गाँव से लगभग 20-30 गाँवों और आसपास के सभी निजी स्कूलों के साथ-साथ हजारों कर्मचारी जुड़े हुए हैं, जो इस बस स्टैंड से गुजरते हैं।
गाँव खरखड़ा के बस स्टैंड पर फ्लाईओवर बनवाने की मांग को लेकर कस्बे की सामाजिक संस्था एक उम्मीद फाउंडेशन के डायरेक्टर प्रकाश यादव ने स्थानीय निवासियों के सहयोग के साथ मिलकर प्रधानमंत्री, सड़क परिवहन मंत्री, और स्थानीय सांसद को पत्र भेजकर अपनी चिंता व्यक्त की है। उनका कहना है कि एनएचएआई द्वारा हाल ही में चार नए फ्लाईओवर के टेंडर जारी किए गए हैं, लेकिन खरखड़ा बस स्टैंड जैसी महत्वपूर्ण जगह को छोड़ दिया गया है, जहाँ फ्लाईओवर का निर्माण अति आवश्यक है।
इस समस्या को लेकर मांग करने वाले स्थानीय निवासी बीरेंदर कुमार, राजबीर, कंवरसिंह, राजेश, बिशम्बर, राजकुमार और सतबीर आदि ग्रामीणों ने खरखड़ा बस स्टैंड पर फ्लाईओवर बनाए जाने की मांग उठाई है।