छितरोली-बहाला लिंक मार्ग बनने से ग्रामीणों का हुआ फायदा

Oplus_131072
–मार्केटिंग बोर्ड से बनाई गई 5 किलोमीटर लंबी सडक का जल्द करवाया जाएगा उद्घाटन
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना सब डिवीजन के गांव छितरोली से बहाला तक नये लिंक मार्ग का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद ग्रामीणों को फायदा होगा। मार्केटिंग बोर्ड के माध्यम से लाखों रूपये की लागत से 5 किलोमीटर लंबी व 15 फुट चैडी सडक बनाने पर ग्रामीणों ने प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री जेपी दलाल का आभार जताया है जिन्होंने लिंक मार्ग की फिजिब्लीटी की जांच करवाकर सडक निर्माण करवाने में पूरी पैरवी की थी। ग्रामीण नरेंद्र कुमार शास्त्री, सूबेदार सुखबीर सिंह, पूर्व निरीक्षक जगदीश प्रसाद, पूर्व सरपंच रामफल सिंह, मुनेश कुमार, हवलदार रामनिवास, बलवान सिंह व धर्मपाल सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करने में अटेली हलके के पूर्व विधायक सीताराम यादव, महामहिम उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की भांजी एडवोकेट राजबाला का अहम योगदान रहा है। ग्रामीण तिहरे ईंजन की सरकार पर विश्वास कर विकास कार्यों के प्रति लालायित हैं। उन्होनंे कहा कि सडक मार्ग निर्माण के बाद शीघ्र ही उद्घटन समारोह का आयोजन किया जायेगा। जिसमें महेंद्रगढ-भिवानी लोकसभा के सांसद चै धर्मबीर सिंह, अटेली हलके की विधायक एवं प्रदेश की स्वास्थ्यमंत्री आरती सिंह राव मुख्य रूप से शिरकत करेगें। ग्रामीणों ने कहा कि सरकार की कथनी व करनी में कोई अंतर नहीं है। जो कहा जाता है उसे धरातल पर उतारा जाता है। विकास कार्यों के मामले में अटेली हलका पीछे नहीं रहने वाला है।