क्राइम ब्रांच की टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला
City24news@ऋषि भारद्वाज
होडल | होडल क्षेत्र के गांव भुलवाना में मुखबिर की सूचना के आधार पर पूछताछ के लिए आरोपियों को पकड़ने गई क्राइम ब्रांच की टीम पर लाठी डंडों व पत्थरों से हमला कर दिया । हमले के दौरान क्राइम ब्रांच की तीन पुलिस कर्मचारी घायल हो गए और उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। थाना पुलिस ने क्राइम ब्रांच के प्रभारी की शिकायत पर छः नामजद आरोपियों सहित दर्जनों के खिलाफ केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी उमर मोहम्मद ने बताया कि क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत दोनों लूटपाट की घटना की जांच के लिए वह हसनपुर चौक मौजूद थे तभी उन्हें मिली कि गांव भुलवाना निवासी राहुल में मनीष इस घटना में शामिल हो सकते हैं । सूचना के आधार पर जब टीम उनके घर उनसे पूछताछ के लिए पहुंची तो विशाल , अमित ,अनिल,रामकिशन ,लालाराम सुखराम के अलावा पांच व छः लड़कों ने टीम पर हमला कर पूछताछ से पहले ही दोनों आरोपियों को छुड़ा लिया । बाद में दर्जनों की संख्या में महिलाएं मौके पर आ गई और पुलिस टीम पर पथराव कर दिया जिसमें पुलिस कर्मचारियों को चोट आई और उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने क्राइम ब्रांच की टीम प्रभारी रविंद्र की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले में शामिल आरोपी राहुल व मनीष को गिरफ्तार किया है।