बिना बारिश के बढ रही चिपचिपी गर्मी से ग्रामीण हो रहे पसीने से तरबतर
ख्ररीफ की फसल सूखने से किसान चिंतित
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | क्षेत्र में मॉनसून की समुचित मात्रा में बारिश नहीं होने के कारण ग्रामीणों को चिपचिपी गर्मी से निजात नहीं मिल रही है वहीं खरीफ की फसल भी मुरझाने लगी है। क्षेत्र के किसान फसल को बचाने केे लिए स्प्रिकंलर सिस्टम से सिंचाई करने लगे हैं उसके बावजूद भी राहत नहीं मिल रही है। चंहुओर बारिश कमी अखरने लगी है। खरीफ की फसल सूखने लगी वहीं आमजन भी पसीने से तरबतर है। कनीना विकास खंड में 33 हजार हैक्टेयर कृषि योज्य भूमि में से 26 हजार हैक्टेयर भूमि पर बाजरे व गवार फसल बिजाई की गई है। कृषि विभाग के एडीओ डॉ. विकास यादव ने बताया कि 6900 हैक्टेर भूमि पर कपास तथा 98 हैक्टेयर रक्बे में मंूग की खेती गई है। जो अभी तक बेहतर हालात में खडी है लेकिन बरसात नहीं होने से उनमें नुकसान की संभावना बन रही है। बारिश को लेकर वृष्टि यज्ञ एवं भंडारे किए जाने लगे हैं। हाल ही में दादा छाजुवीर आश्रम गुढा में भंडारे का आयोजन किया था। अन्य गावों में भी हवन तथा भंडज्ञक्रे किए जाने लगे हैं। बिना बारिश के फसल सूखने को लेकर जिससे क्षेत्र के किसान चिंतित हैं।