हसला के जिला प्रधान चुने गए विक्रमजीत राणा

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन (हसला) के जिला प्रधान के लिए रविवार को राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूह में मतदान हुआ। इसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दिहाना के अंग्रेजी प्रवक्ता विक्रमजीत राणा आगामी तीन साल के लिए प्रधान चुने गए। उन्हें कुल 249 वोट मिले, जबकि दूसरे नंबर पर रहे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुध के भौतिकी विज्ञान प्रवक्ता जोगिंदर सोनी को 100 वोट मिले। जिससे विक्रम जीत राणा की 149 वोटो से विजयी घोषित हुए।

नूह खंड से अशोक कुमार को 93 वोट तो राकेश कुमार को 58 वोट मिले ।नूह खंड में 35 वोटों से अशोक कुमार को विजयी घोषित किया गया। वहीं सर्वसम्मति से तावडू खंड से राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तावडू से प्रवक्ता जगबीर ढिल्लो को चुना गया। नगीना खंड से राजकीय विद्यालय उमरा के रसायन विज्ञान के प्रवक्ता मनोज कुमार को चुना गया। वहीं फिरोजपुर झिरका खंड से राजकीय प्रवक्ता सुमन लता को , पुनहाना खंड से प्रवक्ता जहांगीर खान को खंड प्रधान चुना गया। चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में राज्य उपप्रधान अशोक बाल्यान , पूर्व प्रधान उषा रानी , राजबीर सहरावत, रघुबीर चन्दर , गिर्राज, महेंद्र ने भुमिका निभाई। पूरा चुनाव शांतिप्रिय ढंग से अच्छे माहौल में सम्पन्न हुआ।उनका साथ देने के लिए समस्त प्रवक्ताओं का आभार प्रकट करते हुए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी।

विक्रम जीत राणा ने जीत के बाद अपनी जीत को प्रवक्ता साथियों की जीत बताया और कहा कि वो मेवात में शिक्षा के लिए बेहतरीन काम करेंगे जिसमें सभी प्रवक्ता साथियों को मिलकर काम किया जायेगें। वहीं अगर उनकी कोई समस्या होगी उनको समाधान करवाने का प्रयास होगा। जिले में कार्यरत समस्त शिक्षको को मेवात भत्ता लागू करवाने के लिए अथक प्रयास किया जाएगा।

नवनिर्वाचित प्रधान और दूसरे नंबर पर रहे जोगिंदर सोनी को बधाई देते हुए संगठन को ऊंचाइयों तक पहुंचाने और प्रवक्ताओ की समस्याओं का समाधान कराने में आगे रहने का संगठनों ने दी बधाई परिणाम घोषित होते ही हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ, हजरस, प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ आदि के पदाधिकारियों ने बधाई दी आह्वान किया। ब्लाक प्रधानों को दिए प्रमाण पत्र जिला प्रधान के साथ निर्विरोध चुने गए ब्लाक प्रधानों को भी प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *