नगर परिषद के वार्ड नंबर-14 व 15 में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा
वार्डवासियों को कराया योजनाओं से अवगत
city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | विकसित भारत संकल्प यात्रा मंगलवार को नगर परिषद क्षेत्र पलवल के वार्ड नंबर-14 व 15 के निवासियों को सरकार की योजनाओं की जानकारी देने और लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से सुखराम रोड के नजदीक पहुंची, जहां पर वार्ड वासियों ने रथ यात्रा का जोरदार स्वागत किया। इस कार्यक्रम में संकल्प यात्रा के समन्वयक यशपाल मावई ने बतौर मुख्य अतिथि उपस्थिति को विकसित भारत का संकल्प दिलवाया। इस अवसर पर उनके साथ पलवल निगरानी समिति के पूर्व चेयरमैन मुकेश सिंगला भी मौजूद रहे।विकसित भारत संकल्प यात्रा की इस एलईडी वैन के साथ जिला प्रशासन के विभागों ने अपनी-अपनी स्टॉल लगाकर वार्डवासियों को विभागों द्वारा जनहित के लिए चलाई जा रही समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाया और पात्रता जांचने के पश्चात मौके पर ही लोगों को योजनाओं का लाभ दिया। इस कार्यक्रम में पैंशन, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, फैमिली आईडी, आधार कार्ड, प्रोपर्टी आईडी जैसे जरूरी कागजात को बनाया और उनमें व्याप्त त्रुटियों को भी दूर किया। मुख्य अतिथि ने विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन किया और लोगों को प्रचार सामग्री सहित नव वर्ष के कलैंडर का वितरण किया। कार्यक्रमों में पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने मुख्य अतिथि का फूलमालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, वार्ड पार्षद, महिलाएं, बुजुर्ग, युवा व बच्चे मौजूद रहे।