नपा तावड़ू में विजयी 15 पार्षदों को सौंपे विजयी प्रमाण पत्र

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नगरपालिका तावड़ू आम चुनाव के मद्देनजर मतगणना के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम संजीव कुमार ने बताया कि दो मार्च को हुए नगरपालिका चुनाव की मतों की गणना का कार्य आज तावड़ू स्थित कस्तूरबा गांधी बालिक विद्यालय के प्रांगण में बनाए गए मतगणना केंद्र में शांतिपूर्ण ढंग से पूरा किया गया। मतगणना केंद्र में 8 टेबल लगाई गई थी, जिस पर पार्षद पदों के लिए वार्ड नंबर-2 से वार्ड नंबर-16 तक कुल 15 वार्डों की मतों की गिनती दो राउंड में पूरी की गई। वार्ड नंबर-एक से विमला देवी पहले ही निर्विरोध चुनी जा चुकी हैं।
उन्होंने बताया कि पार्षद पदों के मतों की गणना के बाद वार्ड नंबर-दो से मनीषा ने 346 वोट लेकर जीत हासिल की। वार्ड नंबर-तीन से सोनू शर्मा ने 367 वोट हासिल कर जीत दर्ज की। इसी प्रकार वार्ड नंबर-चार से राखी वत्स ने 263, वार्ड नंबर-पांच में तरुण ने 435 वोट, वार्ड नंबर-छह में राहुल तंवर ने 343, वार्ड नंबर-सात से धर्मेंद्र ने 311 वोट लेकर जीत हासिल की। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर-आठ से निरंजन कुमार ने 751, वार्ड नंबर-नौ से पूनम ने 363, वार्ड नंबर-दस से विजयपाल ने 433, वार्ड नंबर-11 से महेश कुमार ने 324, वार्ड नंबर-12 से राजेश शर्मा ने 348 वोट, वार्ड नंबर-13 से चिराग भारद्वाज ने 273 वोट, वार्ड नंबर-14 से मदन मोहन ने 330, वार्ड नंबर-15 से पंकज तनेजा ने 248 तथा वार्ड नंबर-16 से शुभलता ने 586 वोट प्राप्त कर जीत हासिल की। मतों की गिनती का कार्य पूरा होने के बाद रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम संजीव कुमार ने सभी विजयी उम्मीदवारों को जीत का प्रमाण-पत्र सौंपा। इस अवसर पर उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा भी उपस्थित थे।