उपाध्यक्ष परिसा शर्मा ने किया बाल कल्याण परिषद नूंह का निरीक्षण
बाल कल्याण अधिकारी को जिले में गतिविधियों को बढ़ाने के निर्देश
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष परिसा शर्मा ने वीरवार को जिला बाल कल्याण परिषद नूंह का औचक निरीक्षण किया। सभी कार्यकलापों के निरीक्षण के बाद स्टाफ से मीटिंग की और अपने अपने कार्यों को पूरी दक्षता और निष्ठा से करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जिला पिछड़ा होने के कारण इसमे अधिक से अधिक गतिविधियों को चलाया जाना बहुत जरूरी हैं। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद पूरे हरियाणा में बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए अनेक गतिविधियों को राज्यपाल एवं हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष बंडारू दत्तात्रेय व मुख्यमंत्री नायब सिंह के कुशल मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है। उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला बाल कल्याण परिषद धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि नूंह बाल भवन, मिनी बाल भवन पिनगवां व मिनी बाल भवन फिरोजपुर झिरका में नीति आयोग से प्राप्त अनुदान से विश्वकर्मा कौशल विकास विश्विद्यालय पलवल से सफल प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुओं को सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे। जिला बाल कल्याण अधिकारी सुंदर लाल खत्री ने जिला में चल रही गतिविधियों जैसे ब्यूटी पार्लर कोर्स, सिलाई कढ़ाई कोर्स, बाल पुस्कालय , डे केयर सेंटर, तथा रुचिकर कक्षाओं में नृत्य, योगा, आर्ट एंड क्राफ्ट, ब्यूटी पार्लर कोर्स, सिलाई कढ़ाई कोर्स, बाल पुस्कालय व मिनी बाल भवन पिनगवां व फिरोजपुर झिरका में भी इस बार रुचिकर कक्षाओं में योगा, आर्ट एंड क्राफ्ट, नृत्य, डा. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम लाइब्रेरी तथा प्रीपेट्री कक्षाएं के बारे में जानकारी दी।