अचानक लेन बदली करने से वाहन भिडे, चालक घायल

-एनएच 152डी पर खरकडा बास के समीप घटित हुआ हादसा
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | नैशनल हाईवे नम्बर 152डी पर खरकडा बास के समीप घटित सडक हादसे में एक भारी वाहन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। कनीना सदर थाना पुलिस ने घायल के पुत्र की शिकायत पर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस बारे में सोनू वासी तेवडी, जिला सोनीपत ने कनीना सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका पिता धर्मबीर ट्राला चालक की नौकरी करता है। उन्हें सूचना मिली कि सडक सडक हादसे में उनका पिता घायल हो गया है। जिसे उप नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ में दाखिल कराया गया है। सोनू अपने परिजनों के साथ घटना स्थल एवं अस्पताल पंहुचा तो सारे हालात देखे। उन्होंने पाया कि उनके पिता के आगे चल रहे भारी वाहन के चालक ने अक्समात सडक की लाइन बदली करने तथा ब्रेक लेने से पीछे चल रहे वाहन की उससे टक्कर हुई है, जिससे उसका पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी वाहन चलक के विरूध केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।